आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Pi Network Kya Hai और Pi Coin Se Paise Kaise Kamaye? जैसा कि आप सभी को पता है आज के समय में लगभग हर एक कार्य डिजिटल तौर पर किया जा रहा है, हालांकि कुछ समय पहले तक वस्तुओं का लेन देन करने के लिए सिक्कों का चलन था, लेकिन मौजूदा समय में पेपर करेंसी और UPI ने सिक्कों की जगह ले ली है।
डिजिटल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो यह किसी संस्था या सरकारी नियंत्रण के अधीन कार्य नहीं करती हैं, लेकिन इसके बावजूद जमाना काफी तेजी से बदल रहा है और लोग क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में काफी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, यही कारण है कि मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी को ही बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि आपको बता दें मार्केट में अलग अलग प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी मौजूद हैं जिनकी कीमत एक दूसरे से काफी भिन्न हैं।
लेकिन अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में अच्छी खासी रुचि रखते हैं और डिजिटल तौर पर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Pi Network और Pi Coin के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि Pi Network एक बहुत ही लोकप्रिय Crypto Mining App है जिसका प्रयोग करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि Pi Coin से पैसे कैसे कमाए?
Pi Network Kya Hai?
Pi Network एक बहुत ही लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड है, वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारी क्रिप्टोकरेंसी देखने को मिल जाएगी लेकिन Pi Network की खास बात है कि यहां पर आपको माइनिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है, हो सकता है कि आपको कुछ अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी माइनिंग की सुविधा मिले लेकिन यहां पर माइनिंग करना काफी आसान है।
अगर आप डिजिटल करेंसी में थोड़ी बहुत भी रुचि रखते हैं तो आपने Bitcoin, Ethereum जैसी क्रिप्टोकरेंसी का नाम जरूर सुना होगा, अगर आप इस प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी के Tokens को माइन करना चाहते हैं तो आपको बड़े बड़े Computers और महंगे Hardwares की जरूरत पड़ेगी, लेकिन Pi Coin को आप घर बैठे बैठे सिर्फ मोबाइल का प्रयोग करके भी Mine कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में Pi Coin की कीमत शून्य है, लेकिन मार्केट में इसकी लोकप्रियता के मद्देनजर आने वाले समय में यह बड़ी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को पछाड़ सकता है, अगर आपके पास अच्छा खासा समय है तो आपको आज से ही Pi Coin को माइन करना शुरू कर देना चाहिए, मार्केट में Pi Network को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के तीन पीएचडी छात्रों द्वारा 14 मई 2019 को लॉन्च किया गया था।
उन छात्रों का नाम Chengdiao Fan, Vince McPhilip और Nicolas Kokkalis हैं, मार्केट में जब से Pi Network लॉन्च हुआ है तब से यह एप लोकप्रियता के नए नए शिखर तक पहुंच रहा है, Pi Network की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के मामले में Pi Network एक अच्छा विकल्प है।
App Name | Pi Network |
Offered By | SocialChain |
App Size | 41 MB |
रेटिंग | 4.5 |
Total Downloads | 100M+ |
डाउनलोड लिंक | यहां क्लिक करें |
Pi Network का इतिहास
Pi Network के इतिहास की बात करें तो इसे लॉन्च हुए अधिक समय नहीं हुआ है, मार्केट में इसे पीएचडी कर रहे तीन छात्रों Chengdiao Fan, Vince McPhilip और Nicolas Kokkalis द्वारा 14 मई 2019 को लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अब तक गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।
अगर आप Pi Network में Pi Coin को माइन करना चाहते हैं तो आपको इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना होगा, आसान भाषा में कहें तो Pi Network एक सोशल चैन की तरह है जो किसी सरकार द्वारा नहीं बल्कि एक विशेष समुदाय द्वारा बनाया गया है, चूंकि यह एप यूजर्स को पैसे कमाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, यही कारण है कि मार्केट में यह एप दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होता जा रहा है।
यह भी पढ़े:- Video Dekh Kar Paise Kamaye
Pi के अंतर्गत आने वाली भूमिका
अगर आप Pi Network से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो पहले आपको इसके अंतर्गत आने वाली 4 महत्वपूर्ण भूमिकाओं के बारे में जान लेना चाहिए जो कि कुछ इस प्रकार हैं-
- Pioneer: जो व्यक्ति एप को इस्तेमाल कर रहा है वह Pioneer होता है, अपने डिवाइस में आपको यह फीचर सेलेक्ट नहीं करना पड़ेगा बल्कि यह ऑटोमेटिकली सलेक्टेड रहता है।
- Contributor: Pi Network App में आपको Contributor के तौर पर लगातार 3 दिनों तक Lightning ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद ही आप इस रोल के लिए अपना रास्ता खोल पाएंगे, जैसे ही आपका Contributor का रोल खुलेगा उसके तुरंत बाद ही आपको 5 लोगों को एक साथ लाकर एक सुरक्षा घेरा बना लेना है ताकि आप अच्छे से माइनिंग कर पाएं।
- Ambassador: इस भूमिका के लिए आपको Pi Network अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है, जैसे ही आपका कोई दोस्त रेफरल लिंक से Pi Network पर रजिस्टर करेगा उसके बदले में आपको Pi Coins मिलेंगे, इस रोल में अधिक पैसे कमाने के लिए आपको Pi Network अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना है।
- Node: आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में यह रोल यूजर्स के लिए ओपन नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही यह एप खुल सकता है, सूत्रों के अनुसार इस रोल के शुरू होते ही आप Pi को ब्लॉकचेन के माध्यम से सुरक्षित कर पाएंगे।
Pi Network पर अकाउंट कैसे बनाए?
जैसा कि हमने आपको बताया Pi Coin एक लोकप्रिय डिजिटल करेंसी है, ऐसे में अगर आप Pi Coin से पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको पहले Pi Network पर रजिस्टर प्रक्रिया पूरी करनी होगी, तो चलिए पाई नेटवर्क पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया जान लेते हैं-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Pi Network Download कर लेना है।
- उसके बाद जैसे ही आप Pi Network Open करेंगे तो आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए फेसबुक और मोबाइल नंबर का विकल्प दिखाई देगा, यहां पर आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी विकल्प के जरिए Pi Network पर साइन अप कर सकते हैं।
- उदहारण के तौर पर मान लीजिए आप मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, ऐसे में आपको Continue with phone number के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको कंट्री कोड सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, उसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे Pi Network पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
यह भी पढ़े:- ₹ 2000 रोज कैसे कमाए
Pi Network से पैसे कैसे कमाए?
चूंकि Pi Network पर पैसे कमाना काफी आसान है यही कारण है कि यूजर्स के बीच यह एप इतना अधिक लोकप्रिय है, ऐसे में अगर आप Pi Network से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यहां पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाएंगे, लेकिन यहां पर हम आपको पैसे कमाने के जेनुइन तरीकों के बारे में ही बताएंगे जो कि इस प्रकार हैं-
1. Pi Network में Mining करके पैसे कमाए
अगर आप Pi Network पर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहला तरीका Mining ही है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Pi Network पर अकाउंट बनाना अनिवार्य है, लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने आपको ऊपर Pi Network Registration Process के बारे में अच्छे से बता दिया है।
चूंकि आप Mining करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह एप दिन में कम से कम एक बार जरूर खोलना होगा, लगने का तत्पर है कि आपको Pi Network में डेली चेक इन करके Tap To Mine आइकन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद 0.01 π/hr के हिसाब से आपके अकाउंट में Pi Coins माइन होने लगेंगे, हालांकि अगर आप माइनिंग की गति बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने रेफरल लिंक से अधिक से लोगों को साइन अप करवाना होगा।
2. Pi Network Refer करके पैसे कमाए
Pi Network पर पैसे कमाने के मामले में Refer And Earn भी एक अच्छा तरीका है, इस तरीके से पैसे कमाने की खास बात है कि यहां पर आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं, आप अपने रेफरल लिंक के माध्यम से जितने अधिक लोगों को Pi Network पर रजिस्टर करवाएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी, Pi Network पर पैसे कमाने के लिए रेफर एंड अर्न सबसे आसान तरीकों में से एक है, यहां पर आपको प्रति रेफर का 1 Pi Coin मिलता है।
3. Pi Network में सुरक्षा सर्किल बनाकर पैसे कमाए
अगर आप Pi Network पर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक सुरक्षा सर्किल बना लेना है, सुरक्षा सर्किल बनाने के तुरंत बाद माइनिंग की गति सामान्य गति से कई गुना बढ़ जाती है, हालांकि ध्यान रहे सुरक्षा सर्किल बनाने के लिए आपको कम से कम 5 पायनियर सदस्यों को जोड़ना होगा, सुरक्षा सर्किल में आपको प्रति सदस्य से 20% का बोनस मिलेगा, पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ सुरक्षा सर्किल ही नहीं बनाना है बल्कि Pi Network पर एक्टिव भी रहना होगा।
Pi Mining कैसे होगी?
अगर आप Pi Mining करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने समुदाय से जुड़ना और समुदाय को बढ़ाना होगा, आसान भाषा में कहें तो आपकी Pi Mining स्पीड तभी बढ़ेगी जब आप अपने रेफरल लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को Pi Network पर लाएंगे, हालांकि आपको बता दें Pi Mining की प्रक्रिया काफी आसान होती है, इसके लिए आपको प्रतिदिन एक बार Pi Network Open करना है,
और लाइटनिंग यानी बिजली के निशान पर क्लिक करके Mining शुरू कर देनी है, यहां पर आप ज्वाइनिंग के 3 दिन पश्चात अपने सुरक्षा घेरे का निर्माण करके Mining की गति को बढ़ा सकते हैं, यहां पर आपको Pi Network को रेफर करते समय एक बात का ध्यान रखना है कि जो लोग आपके सुरक्षा घेरे में पहले आएंगे उनकी गुणवत्ता को उच्च माना जाएगा, अगर आप Pi Mining की गति को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको Daily Check In करना होगा।
Pi Network से पैसे कैसे निकालें?
जिस प्रकार Pi Network से पैसे कमाना आसान है उसी प्रकार यहां पर पैसे निकालना भी काफी आसान है, हालांकि ध्यान रहे यहां पर डायरेक्ट Pi Coins को नहीं निकाल सकते हैं, यही कारण है कि मार्केट में अब तक Pi Network की लिस्टिंग नहीं हो पाई है, चूंकि अब तक Pi Coin की सही कीमत का आंकलन नहीं किया गया है इसके चलते Pi Network पर आपको पैसे निकालने का कोई विकल्प नहीं मिलता है।
ऐसे में आप कमाए गए Pi Coins को तभी निकाल पाएंगे जब मार्केट में Pi Network की लिस्टिंग कर दी जाएगी, हालांकि इससे पहले आपको एक जरूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा, दरअसल किसी भी क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के लिए आपको KYC वेरिफाई करनी होती है, मान लीजिए आने वाले समय में Pi Coins को मार्केट एक्सचेंज में लिस्ट कर दिया जाता है तो आप नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पैसे निकाल पाएंगे-
- सबसे पहले आपको Pi Network Open कर लेना है।
- उसके बाद आपको Wallet के सेक्शन में जाना है।
- अब आपको Send ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप जिस पते पर Pi Coins भेजना चाहते हैं उसे दर्ज करें, उसके बाद आपके सिर्फ अमाउंट डालना है और Send के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
यह भी पढ़े:- 15+ तरीके Bina Mehnat Ke Paise Kaise Kamaye
FAQs: Pi Coin से पैसे कमाए
जैसा कि हमने आपको बताया Pi Coin से पैसे कमाना काफी आसान है, लेकिन इसके बावजूद इंटरनेट पर लोगों के द्वारा निम्नलिखित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं-
क्या Pi Network सुरक्षित है?
जी हां, Pi Network पर आप बिना किसी डर के माइनिंग करके Pi Coins कमा सकते हैं, चूंकि Pi Network एक जेनुइन प्लेटफार्म है यही कारण है कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से अधिक यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं, अगर आपको यहां पर किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप कस्टमर सपोर्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद अगर आप सतर्क रहकर Pi Network प्रयोग करेंगे तो अच्छा रहेगा।
क्या भारत में Pi Coin लीगल है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल Pi Network को भारत में लिस्ट नहीं किया गया है, ऐसे में आप Pi Network पर जितने चाहे उतने Pi Coins कमा ले आप उन्हें बेच या निकाल नहीं पाएंगे, कहने का मतलब है कि मार्केट में इसकी लाभदायक संभावना को देखते हुए आप सिर्फ Pi Mining कर सकते हैं, लेकिन अगर Pi Network और अधिक लोकप्रिय होता है तो निश्चित तौर पर मार्केट में इसकी लिस्टिंग कर दी जाएगी।
Pi Coin का सही प्रयोग कैसे करें?
मौजूदा समय में तो Pi Coin की लिस्टिंग नहीं की गई है लेकिन आने वाले समय में निश्चित तौर पर इसे लिस्टिंग किया जाएगा, उसके बाद आप अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तरह ही Pi Coin के जरिए किसी भी वस्तु को खरीद को खरीद पाएंगे, वर्तमान परिस्थिति में आप Pi Coins की सिर्फ माइनिंग कर सकते हैं और ना ही इसकी फीस कीमत तय की गई है, कहने का मतलब है कि फिलहाल के लिए आप Pi Coins का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
Conclusion:-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Pi Network क्या है और Pi Mining से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का प्रयोग करके Pi Coins की माइनिंग करेंगे तो आप निश्चित तौर पर अच्छी कमाई कर सकते हैं, यहां पर हमने आपको बेहद ही आसान शब्दों में Pi Network के बारे में बताया है।
हालांकि अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या अभी भी Pi Network को लेकर आपके सवाल रह गए हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी थोड़ी बहुत भी फायदेमंद लगी है तो इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, हम आगे भी आपके लिए इसी प्रकार के उपयोगी लेख लाते रहेंगे।
धन्यवाद।